टोंक पुलिस ने पकड़े 7 बजरी माफिया…

टोंक जिले की सोप थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ रविवार को 1 दिवसीय अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के मामलों में पहले से चालानशुदा 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
थानाधिकारी हेमराज मीना ने बताया कि एसपी राजर्षि राज वर्मा के आदेशानुसार उनियारा DSP शकील अहमद खान के मार्गदर्शन में अवैध बजरी खनन के खिलाफ 1 दिवसीय सघन अभियान चलाया गया है। थाना स्तर पर 3 टीमों का गठन कर ASI प्रहलाद नारायण टीम के साथ गश्त और नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान अवैध बजरी खनन और परिवहन के मामले में पहले से चालानशुदा आरोपी मस्तराम पुत्र हनुमान मीना निवासी कोटड़ी, रामसहाय पुत्र कल्याण प्रजापत निवासी मोहम्मदपुरा थाना, आशाराम पुत्र किशनलाल गुर्जर निवासी रघुनाथपुरा, आकाश पुत्र शंकर लाल मीना निवासी कोटड़ी, दिलखुश पुत्र शंभू लाल मीना निवासी कोटड़ी, कालूराम पुत्र अर्जुन लाल मीना निवासी रोशनपुरा, बलवीर उर्फ पप्पू पुत्र हीरा लाल मीना निवासी रोशनपुरा को गिरफ्तार किया है।

Check Also

दौसा, नसीराबाद से नहीं, इस विधानसभा से Election लड़ेंगे पायलट

प्रदेश के सबसे र्चचित और लोकपप्रिय नेता सचिनपायलट के चुनाव लड़ने की जगह तय हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *