दौसा, नसीराबाद से नहीं, इस विधानसभा से Election लड़ेंगे पायलट

प्रदेश के सबसे र्चचित और लोकपप्रिय नेता सचिनपायलट के चुनाव लड़ने की जगह तय हो गई है। पायलट अब अपने पूरे जोश खरोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैसार है।
देशभर में उड़ी सियासी अफवाह पर टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद ने विराम लगा दिया है। सियासी गलियारों में चुनाव लड़ने के लिए सचिन पायलट के विधानसभा को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। कभी दौसा से चुनाव लड़ने की अफवाह तो अभी अजमेर के नसीराबाद और मसूदा से चुनाव लड़ने की अफवाह। टोंक में विरोध के चलते विधानसभा सीट बदलने की अफवाह। इन तमाम अफवाहों और कयासों पर जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद ने विराम लगाते हुए कहा है कि सचिन पायलट टोंक विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस पर्यवेक्षकों और प्रभारी को टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस से 18 कांग्रेसियों ने पायलट के सामने दावेदारी जताते हुए बायोडाटा भी दिया है। विधायक सचिन पायलट एक बार फिर से टोंक विधानसभा से ही चुनावी मैदान में होंगे। यह दावा टोंक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने किया है। आज टोंक ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए टोंक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने बताया की ज़िला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस ओर कांग्रेस पार्टी के अग्रिम मोर्चों पर एक प्रस्ताव बनाकर टोंक विधायक सचिन पायलट को भेजा गया था। भेजे गए प्रस्ताव में पूर्व डिप्टी सीएम ओर वर्तमान में टोंक विधायक सचिन पायलट से एक बार फिर से टोंक विधान सभा से ही चुनाव लड़ने की मांग की गई थी। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष हरी प्रसाद बैरवा का कहना है कि भेजे गए प्रस्ताव पर सचिन पायलट ने अपनी स्वीकृति जारी कर दी है। ऐसे में अब यह आधिकारिक तौर पर कहा जा सकता है कि पायलट टोंक से ही चुनाव लड़ेंगे।

Check Also

राजस्थान में महंत संत सियाराम बाबा की हत्या से हड़कंप

राजस्थान के टोंक इलाके महंत संत सियाराम बाबा की हत्या कर दी गई है। इस …