Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi

क्या आपको अमीर बनने का शौक है ? क्या आप लोगो की बाते सुनकर थक चुके है कि अमीर बनने के लिए पेशंश रखना पड़ता है या लॉन्ग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है ? क्या आप बहुत जल्दी ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हो ? अगर इस तरह के सवाल आपमें मन में भी उठते है तो आज का विडियो आपके लिए है, तो दोस्तों स्वागत है आपका डिजिटल आवाज कि सीरीज शुक्र है किताबे हैं में |

हर कोई फाईनेंशियली सर्वाइव करना चाहता है , लेकिन बहुत कम होते है जो फाईनेंशियली फ्री हो पाते है . इस दुनिया में हर इंसान को सेल्फ डाउट की प्रोब्लम है यानि हमे खुद पे ही भरोसा नहीं है . लेकिन हमे इस सेल्फ डाउट को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए यूज़ करना है . अपनी लाइफ में वो गोल्स सेट करो जो आपकी प्रेजेंट सिचुएशन को चेंज करके रख दे . सेल्फ डाउट और आलसपन दो ऐसी चीज़े है जो हमे रोकती है . इसलिए अगर सक्सेस चाहिए तो पहले अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलो और अपने सेल्फ डाउट से फाइट करो।यंग एज में रिटायर होने थोडा इम्पॉसिबल साउंड करता है लेकिन हाँ ये पॉसिबल एक राईट माइंडसेट के साथ आप कुछ भी अचीव कर सकते हो . एक यंग एज में रिटायर होना चाहते हो तो सपने देखना छोड़ो और एक्शन पर फोकस करो . बिजनेस की फील्ड में आपको बहुत से एक्सपीरिएंस होंगे और कई तरह के सबक सिखने को मिलेंगे।एक बिजनेस खड़ा करने से पहले अपना सेल्फ कांफिडेंस बिल्ड करना होगा . अपने गोल सेट करो , प्लान बनाओ और तुरंत उस पर काम शुरू कर दो . एक यंग एज में अमीर रिटायर होने का यही एक तरीका है . हमारा सेल्फ कांफिडेंस हमे खुद पे ही डाउट कराने लगता है और फिर सेल्फ आर्ग्युमेंट की वजह से हम फाईनेंशीयली ग्रो नहीं कर पाते है . जिन्हें लाइफ में सक्सेस चाहिए उनके अंदर एक पैशन होना चाहिए।इसलिए पैशन क्रिएट करो जो आपको अपनी मंजिल तक ले जाएगा . लाइफ में कुछ अचीव करने के लिए कोई एक रीजन ढूंढो जो आपको सबसे प्यारा हो और जिसके बिना आपकी लाइफ अधूरी है . चलो हम एक एक्जाम्पल लेते है , जिससे पता चलेगा कि सेल्फ डाउट हमारी ग्रोथ को कैसे अफेक्ट करता है।एक भिखारी सड़क पर भीख मांग कर अपना गुज़ारा करता था , उसे यकीन था कि एक दिन उसकी गरीबी ज़रूर दूर होगी . हालाँकि उसे खुद पे डाउट भी था पर लेकिन वो हमेशा पोजिटिव सोचता था . वही दूसरी तरफ एक अमीर आदमी था जिसे फेमिली बिजनेस विरासत में मिला था . अपने सेल्फ डाउट की वजह से वो बिजनेस में बोल्ड स्टेप लेने से डरता था।उसके इसी सेल्फ डाउट के चलते उसका बिजनेस घाटा में चल रहा था . फिर कुछ सालो बाद वो भिखारी एक दिन अमीर बन गया और वो अमीर बिजनेसमेन अपने सेल्फ डाउट के चलते अमीर से गरीब हो गया . ये स्टोरी बताती है कि अपने सेल्फ डाउट को राईट डायरेक्शन देकर गरीब भिखारी बना और अमीर बिजनेसमेन अपने सेल्फ डाउट के चलते अपना सब कुछ हार गया।हर इन्सान की लाइफ में ऐसा टाइम जरूर आता है जब हम या तो टूट जाते है या फिर काफी स्ट्रोंग बन जाते है . वो मोमेंट आपको आगे भी ले जा सकते है या फिर पीछे भी धकेल सकते है . आपके साथ क्या होगा , ये डिपेंड करता है कि आप अपने सेल्फ डाउट को खुद पे कितना हावी होने देंगे।

Check Also

आपके एक वोट की ताकत

कंटेंट – यदि आप वोट नहीं देने की सोच रहे हैं या यह मान रहे …