Ep-28 || मनोविज्ञान के रोचक तथ्य -13

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते है और आज हम मनोविज्ञान के कुछ एसे तथ्य आपको बताने वाले है जो आम जिन्दगी में आपको बहुत कुछ बता सकते हैं,

1) अगर किसी पुरुष को किसी से दुख मिला हो तो वे उसे माफ भले न करें लेकिन भूल जाते हैं। इसके उलट अगर लड़कियों, औरतों को किसी से तकलीफ हुई हो तो वे उसे माफ तो कर देती हैं लेकिन भूलती नहीं।

2) 1 दिन के 70% टाइम हमारा दिमाग या तो बीती हुई बातों, घटनाओं का दिमाग में Replay कर रहा होता है या भविष्य में होने वाली किसी घटना के सफलता की आशा कर रहा होता है।

3) अपना दुख और दूसरे का सुख हमेशा ज्यादा लगता है।

4) कोई आदमी अपने परिवार से बहुत अच्छा व्यवहार करता है तो इससे उसके अच्छे होने की गारंटी नहीं माना जा सकता। ये तो उसका कर्तव्य है। अगर वो अनजान आदमी या गरीब से सही व्यवहार करे तो ही उसे अच्छा इंसान मान सकते हैं।

5) ऐसी जगह रहना जहां से पानी का कोई स्रोत नदी, तालाब, झील, झरना, समुद्र आदि दिखता हो, आपको ज्यादा शांत, खुश और क्रिएटिव बनाता है।

6) शरीर की हर कोशिका पर आपके विचारो का प्रभाव पड़ता है. Negative सोच से रोगप्रतिरोधक क्षमता (Immunity) घट जाती है और आप बीमार भी हो जाते हैं।

7) 90% लोग मेसेज करते समय ऐसी बाते लिख डालते हैं जो सामने से कभी नहीं कह सकते।

8) ज्यादातर बुद्धिमान व्यक्ति अपने को कम आंकते हैं मगर अक्सर मूर्ख, अज्ञानी लोग अपने आप को Perfect समझते हैं।

9) स्ट्रेस के ज्यादातर मरीज 18 से 33 साल के बीच में होते हैं. 33 के बाद Stress Level कम होने लगता है क्योंकि आप बहुत सी चीजों के शुरुआत-अंत के बारे में समझने लगते हैं।

10) जिन लोगों में आत्मसम्मान (Self Confidence) कम होता है वो अक्सर दूसरों की बहुत कमियां निकाला करते हैं।

11) आजकल के समय में हाईस्कूल के बच्चों में Stress का लेवल 1950 के दशक में मानसिक रोगियों के बराबर है।

12) ख़ुशी के आंसू पहले दायीं आँख से आते हैं और दुःख दर्द के आंसू पहले बायीं आँख से निकलना शुरू होता है।

13) जरुरत से ज्यादा सोने वालों को और ज्यादा सोने का मन करता है।

14) जब आप कुंवारे होते हैं तो आपको शादीशुदा लोग ज्यादा खुश नज़र आते हैं और शादी के बाद आपको कुंवारे ज्यादा प्रसन्न नज़र आते हैं।

तो दोस्तों इसी के साथ मैं आपसे विदा लेती हूँ, मिलते है फिर अगले विडियो में कुछ और रोचक तथ्यों के साथ,
डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

मनोविज्ञान के रोचक तथ्य

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते …