सीएम गहलोत भीलवाड़ा दौरे पर…

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक भीलवाड़ा दौरे पर रहे। वह पहले गुलाबपुरा व बाद में भीलवाड़ा आए। सीएम ने मीडिया से रुबरू होते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर ईडी व सीबीआई का गलत उपयोग लेने का आरोप लगाया। वह बोलें कि केंद्र सरकार हमे परेशान करने के लिए ईडी व सीबीआई का सहारा ले रही है। सीएम गहलोत बोले की जो भ्रष्ट से उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए है। लेकिन परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई का प्रयोग करना गलत है।
सीएम गहलोत ने वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल के जवाब में कहा कि एक देश एक चुनाव देश में 1967 तक लागू थे। लेकिन बाद में इन्हें बदल दिया गया। अब इस तरह की एक बार फिर चर्चा शुरू हुई है। गहलोत में इसे भाजपा का चुनावी शगूफा बताया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार गठबंधन से घबरा गई हैं। इस गठबंधन के चलते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ सहित तीन राज्यों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान सरकार के जनहीत के जो फैसले है उनकी तारीफ तो हो ही रही है। साथ ही अन्य राज्य भी इन योजनाओं को अपना रहे हैं।
डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

प्रेम प्रदर्शन का नहीं दर्शन का विषय है: डॉ.विश्वास

भीलवाडा के राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में आयोजित अपने-अपने श्याम कथा में गुरुवार को दूसरे …