मनोविज्ञान के रोचक तथ्य 16

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते है और आज हम मनोविज्ञान के कुछ एसे तथ्य आपको बताने वाले है जो आम जिन्दगी में आपको बहुत कुछ बता सकते हैं, 

1.जो लोग अपने दोस्तो से अलग रहते है मतलब की अकेले रहते है वो चार साल ज्यादा जीते है। 

2.जो लोग रात में काम करते है उन लोगो का वजन साधारण लोगो से ज्यादा होता है। 

3.यदि हमारा आईक्यू तेज होगा तो सपने ज्यादा आयेंगे.

4.ज्यादा किताबे पढ़ने से व्यक्ति दयालु बनता है.

5.यदि हम किसी चीज को दूसरो को समझाते है तो वह हमे अच्छे से याद हो जाती है.

6.हर 5 अमेरिकी व्यक्ति में से एक व्यक्ति ये सोचता है कि उसकी जिंदगी के दौरान ही सारी दुनिया समाप्त हो जायेगी.

7.बहुत से लोगो को सफेद रंग से डर लगता है. इस डर को Leukophobia कहते है.

8.यदि आपको स्कूल से डर लगता है तो आपको Didaskaleinophobia है.

9.जब आप अपनी पॉस्टिविटी के साथ अपने किसी मुश्किल Goal पर काम करते है तो आपका दिमाग भी रास्ते बनाना शुरू कर देता है.

10.जो लोग अच्छी सलाह देते है इसका मतलब ये नही उनको सब कुछ पता है. इसका मतलब ये है कि उनको जिंदगी का तजुर्बा हमसे से ज्यादा है.

11.आप किसी के साथ कुछ अच्छा करते हो तो वह भी आपके साथ वैसा ही करेगा ऐसा बिल्कुल नहीं है.

12.अगर कोई बिना गलती बेवजह आप पर गुस्सा कर रहा है तो उस वक्त आप शांत रहे और उसे अगले दिन बताए की वो गलत था. इससे मामला सुलझ जाता है। 

Check Also

मनोविज्ञान के रोचक तथ्य

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते …