RAS एग्जाम-2021 इन्टरव्यू का तीसरा चरण…
ras egjaam-2021 intaravyoo ka teesara charan…

RAS एग्जाम-2021 इन्टरव्यू का तीसरा चरण…

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे केंडिडेट्स के इन्टरव्यू का तृतीय चरण 21 अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। केंडिडेट्स के इन्टरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि तृतीय चरण में 352 केंडिडेट्स के इन्टरव्यू निर्धारित कार्यक्रमानुसार होंगे। इन्टरव्यू के समय केंडिडेट्स को अपने समस्त ओरिजनल डॉक्यूमेन्ट मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे, अन्यथा इन्टरव्यू से वंचित कर दिया जाएगा। वे केंडिडेट्स जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, उनको विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर इन्टरव्यू के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।
गौरतलब है कि इन्टरव्यू का द्वितीय चरण 7 अगस्त से शुरू हुआ जो 18 अगस्त 2023 तक आयोजित किया। द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए। आयोग ने राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए भर्ती निकाली। 28 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा समस्त जिला मुख्यालय एवं उपखंड स्तर पर 27 अक्टूबर 2021 हुई थी।

Check Also

लोकसभा घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित का सरेंडर…

संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *