दिन में दो बार दर्शन देकर, समुद्र की गोद में छुप जाता है ये अनोखा मंदिर…

आजतक आप भगवान शिव के ऐसे मंदिर में गए होंगे जहां शिवलिंग स्थापित है और श्रद्धालु उनकी सच्चे दिल से पूजा कर रहे हैं। लेकिन आपने कभी ऐसा मंदिर देखा है, जहां भगवान शिव पूरे दिन में केवल दो बार दर्शन करने के लिए आते हैं और पूरा मंदिर फिर जलमग्न हो जाता है।
यदि आप भी यह जानना चाहते है कि वह मंदिर कौनसा है, तो दोस्तों स्वागत है आपका डिजिटल आवाज की सीरीज मंगलवारी रहस्य में, तो विडियो को बिना स्किप करे अंत तक देखते रहिये, चलिए विडियो शुरू करते हैं –

मंदिर का नाम है स्तम्भेश्वर महादेव मंदिर जो कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर से लगभग 175 किमी दूर जंबूसर के कवि कंबोई गांव में मौजूद है। मंदिर 150 साल पुराना है, जो अरब सागर और खंभात की खाड़ी से घिरा हुआ है।

Check Also

रूपकुंड झील

सोचिए आप पहाड़ों के बीच किसी सुंदर झील घूमने के लिए गए हैं और अचानक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *