CMHO ऑफिस में हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी…

दौसा में लोगों ने चिकित्सा विभाग द्वारा कई पदों पर की जा रही यूटीबी भर्ती में नियमों को दरकिनार करने व सीएचए को प्राथमिकता नहीं देने के विरोध में सीएचए ने बुधवार को सीएमएचओ ऑफिस पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां एएनएम भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा रहे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश पर मामला शांत करवाया। शिकायतों की जांच के लिए पांच सदस्यों कमेटी का गठन किया गया है।
जिलाध्यक्ष विजय मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर मेडिकल विभाग ने यूटीबी भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है। जिसमें इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाना प्रस्तावित रखा गया है, जबकि 1965 के नियम के अनुसार इंटरव्यू हटा दिया था और राजस्थान के सभी जिलों में सीएचए को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। लेकिन दौसा जिले में सीएचए को प्राथमिकता नहीं दी जा रही।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

परिवर्तन यात्रा में राज्य सरकार पर हमलावर BJP…

दौसा में भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा में वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *