विषाक्त पदार्थ खाने से नाबालिग बालिका की मौत…

बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के सोरसान में नाबालिग बालिका की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अस्पताल चौकी कॉन्स्टेबल सुकेश चौधरी ने बताया कि अंता थानाक्षेत्र के सोरसन निवासी रानू (17) पुत्री राजू ने सोमवार शाम को अज्ञात विषाक्त का सेवन कर लिया था, जिससे तबीयत खराब होने पर परिजन आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे गंभीर हालत होने पर बारां रेफर कर दिया।
परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

बारां में तैयार हो रहा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक…

बारां जिला मुख्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अब कड़ी …