बारां में तैयार हो रहा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक…

बारां जिला मुख्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अब कड़ी परीक्षा के बाद ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे। लंबे इंतजार के बाद अब डीटीओ कार्यालय के बाहर ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद बारां में भी ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट में पास होने के बाद ही लाइसेंस जारी हो सकेगा। ऐसे में यहां लाइसेंस जारी करने में अधिकारियों, कर्मचारियों और दलालों की नहीं चलेगी।
बारां जिला मुख्यालय स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस तो बन रहे हैं, लेकिन लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले को ड्राइविंग आती है या नहीं इसकी जांच अब तक नहीं की जा रही थी। विभागीय कामकाज में दलालों की सक्रियता और अधिकारियों की अनदेखी सामने आ रही थी। बिना ड्राइविंग टेस्ट के ही विभाग की ओर से राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए धड़ल्ले से लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों की इसी लापरवाही व अनदेखी के चलते जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोग जान गंवा रहे हैं।

Check Also

बारां जिले में 11 पशुपालकों को सौंपी पॉलिसी…

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ भीलवाड़ा के गुलाबपुरा …