राजस्थान में खाकी फिर हुई शर्मसार

प्रदेश में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। मामला राजस्थान के दौसा जिले का है। जहां एक पुलिसकर्मी ने बंदूक की नोंक पर महिला की आबरू लूट ली। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को रंगेहाथों पकड़ लिया और चारपाई से बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इधर, मामले में ढिलाई बरतने पर बसवा थाने के एसएचओ निलंबित कर दिया। अब मामले की जांच उपाधीक्षक को सौंपी गई है। आरोपी की पहचान महेश गुर्जर के रूप में की गई है। वह दौसा जिले के सोडाला- बासड़ा गांव का रहने वाला है और सिकंदरा थाने में तैनात है। 15 अगस्त की रात को महेश गुर्जर बसवा थानाक्षेत्र के एक गांव में पहुंचा और एक 30 वर्षीय महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने बंदूक दिखाई तो महिला डर गई। इस बीच महिला ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग वहां आ गए और उन्होंने पुलिसकर्मी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को चारपाई से बांध दिया और जमकर मारा। सूचना पर बसवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। एसपी वंदिता राणा ने घटना की जानकारी नहीं देने और मुकदमा दर्ज करने में देरी करने पर बसवा थाने के एसएचओ रामनिवास मीणा को निलंबित कर दिया है।

Check Also

परिवर्तन यात्रा में राज्य सरकार पर हमलावर BJP…

दौसा में भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा में वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *