बिवाई व नांगल झामरवाड़ा को बांदीकुई में जोड़ने की मांग…

दौसा की बिवाई व नांगल झामरवाड़ा ग्राम पंचायत को बांदीकुई में शामिल करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत समितियों के पुनर्गठन के दौरान बिवाई एवं नांगल झामरवाडा ग्राम पंचायत को नवगठित पंचायत समिति बैजूपाड़ा में शामिल कर दिया। जो कि किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि दोनों ग्राम पंचायत बांदीकुई से सीधे सड़क मार्ग से जुड़ी हुई है। आने जाने के लिए पर्याप्त साधनों की व्यवसथा है। बैजूपाड़ा के लिए किसी प्रकार के साधन की सुविधा नहीं है। बैजूपाड़ा करीब 20 किमी दूर है वहीं बांदीकुई करीब 10 किमी की दूरी पर है।
उन्होंने बताया कि दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों को अपने दैनिक सरकारी एवं व्यक्तिगत कार्यों के रोजाना बैजूपाड़ा जाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि दोनों ग्राम पंचायत को बैजूपाड़ा में शामिल करने से लोगों में रोष व्याप्त है। पूर्व में भी लोग विरोध प्रदर्शन कर चुके है।

डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

परिवर्तन यात्रा में राज्य सरकार पर हमलावर BJP…

दौसा में भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा में वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार …