बिजली सप्लाई की मुख्य लाइन में आया फाल्ट…

बारां जिले में स्थित अंता कस्बे की बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने वाली मुख्य लाइन में बुधवार सुबह 6 बजे अचानक फाल्ट आ गया। जिसके चलते पूरा कस्बा बिजली आपूर्ति से बदहाल रहा। इसके बाद में इसको ठीक करने का प्रयास किया गया। साथ ही उसके नजदीक दूसरी मुख्य लाइन से बिजली व्यवस्था सुचारू करने का काम किया गया। दोपहर 12 बजे जाकर अंता कस्बे की बिजली बहाल हुई।
लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है कि अंता कस्बे की मुख्य बिजली सप्लाई की लाइन में फाल्ट आया है। ऐसा पिछले साल में दो बार हो चुका है। एक बार तो 2 दिन तक पूरा कस्बा अंधेरे में रहा। साथ ही पिछली बारिश में भी मुख्य लाइन में फाल्ट आने के चलते दिनभर बिजली व्यवस्था बदहाल हो गई थी। साथ ही कस्बे में 33 केवी बिजली लाइन को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बाहर से निकालने की बात कही गई थी। लेकिन यह बात भी जब बिजली व्यवस्था बहाल हो गई तो बात आई गई हो गई। जिसका खामियाजा कस्बे वासियों को भुगतना पड़ता है।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

बारां में तैयार हो रहा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक…

बारां जिला मुख्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अब कड़ी …