Ep – 20 || मनोविज्ञान के रोचक तथ्य – पार्ट 11

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते है और आज हम मनोविज्ञान के कुछ एसे तथ्य आपको बताने वाले है जो आम जिन्दगी में आपको बहुत कुछ बता सकते हैं,

अगर आप अपने किसी साथी से कोई बात मनवाना चाहते हैं तो दो दिन पहले से ही आप अपने साथी की देखभाल करना शुरू कर दें.
शादीशुदा पुरुष अगर अपनी पत्नी का सम्मान करता है तो उसके सफल होने के चांस बढ़ जाते है.
अगर आप अपनी महिला मित्र या पत्नी से सलाह मांगते हैं तो आपका रिश्ता और मज़बूत होता जायेगा.
हम तब नहीं रोते जब हम किसी को खो देते है हमारी आँखों में आँसू तब आते है जब हम खुद को खोकर भी किसी को पा नहीं सकते.
Beauty Products के बजाय खाने में ज्यादा खर्च करने वाली लड़कियां बाकी लड़कियों के मुकाबले ज्यादा Cute होती हैं.
मिलते जुलते रहना किसी भी रिश्ते को तरोताजा बनाए रखता है, इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ जल्द और ज्यादा समय व्यतीत करें ।
अगर हम किसी से 3 महीने से ज्यादा आकर्षित होते हैं तो वह आकर्षण नहीं बल्कि प्रेम कहा जाता है।
अक्सर लोग तब ज्यादा आकर्षक लगते हैं जब वह उन चीजों के बारे में बात करते हैं जिसमें उनकी वास्तव में रुचि हो।
लड़कियां लड़कों के मुकाबले ब्रेकअप से जल्द ही मूव ऑन कर जाती है।
अक्सर लोगों को वही बातें याद रह जाती हैं जिन्हें वह वास्तव में भूलना चाहते हैं।
ज्यादा बात करने वाले व्यक्ति आलोचक भी ज्यादा होते हैं।
अगर आपका ब्रेकअप होता है और ब्रेकअप के बाद आप खुद में कमियां निकालते हैं तो सच मानिए कि आप जल्द ही मूव ओंन नहीं कर पाएंगे।
जो ज्यादा प्यार करता है सबसे जल्दी धोखा उसे ही मिलता है।
लोगों को धोखेबाज इंसानों से जल्दी प्यार हो जाता है क्योंकि एक धोखेबाज इंसान किसी को भी सपनों की दुनिया में ले जाने के लिए बहुत माहिर होता है और यही इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती है।

Check Also

मनोविज्ञान के रोचक तथ्य

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते …