मनोविज्ञान के रोचक तथ्य – पार्ट 1

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते है और आज हम मनोविज्ञान के कुछ एसे तथ्य आपको बताने वाले है जो आम जिन्दगी में आपको बहुत कुछ बता सकते हैं, 


कुछ लोग आपको रिजेक्ट करते हैं क्योंकि वे आपकी भावनाओं के साथ खेलना नहीं चाहते हैं। ऐसे लोग सच्चे होते हैं। इसे गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए। ये उनकी ईमानदारी होती है। लेकिन लोग इसे अहंकार समझ लेते हैं।

एक औरत का रोना स्वाभाविक है। लेकिन अगर कोई मर्द रोता है तो वह औरत से 10 गुना ज्यादा तकलीफ में होता है।

अचानक सोते समय आंख खुल जाना यह दिखाता है कि अपने कोई प्लान बनाया है और उसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।

माफी मांगने का मतलब ये नही होता है कि आपकी गलती है और सामने वाला सही है। इसका मतलब यह है की आपको अपने ईगो से ज्यादा सम्बन्ध की परवाह है।

अगर आप किसी इंसान को ज्यादा सुधारने का प्रयास करेंगे तो वह आपका दुश्मन बन जायेगा।

आपके सो जाने के बाद आपकी आत्मा आपके शरीर को छोड़ देती है और ब्रम्हाण्ड में विचरण करती है।

अगर आप भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं तो आपको काला या लाल रंग का कपड़ा पहनना चाहिए। यह रंग आकर्षण के प्रतीक रंग होते हैं।

अगर आपको काम करने में आलस और नींद आ रही है तो जान बूझकर आप अपने आप को एक तेज तमाचा मारिए आपकी नींद उड़ जाएगी।

जितनी ज्यादा आपकी किसी इंसान से उम्मीद होगी। उतना ही वह इंसान समय के साथ आपके लिए बुरा होता जाएगा।

व्यस्त रहने वाला इंसान खाली रहने वाले इंसान से कम तनाव में और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है. क्योंकि खाली दिमाग में नेगेटिव विचार ज्यादा आते है।

Psychological Facts के अनुसार देर रात को बात करने पर ज्यादातर लोग सच बोलते हैं।

एक आदमी अपनी पूरी जिंदगी में औसतन लगभग एक वर्ष सिर्फ औरतों को घूरने में बिता देते हैं.

जिस इंसान को छोटी छोटी बातों पर रोना आता है वह नम्र स्वभाव का होता है।

सत्य घटना के बज़ाय किसी अफवाह पर लोगों को जल्दी विश्वास होता है।

दुनिया में 85% लोग रात को सोने से पहले वह सब सोचते हैं जो वह अपने जीवन में करना चाहते हैं।

तो दोस्तों इसी के साथ मैं आपसे विदा लेती हूँ, मिलते है फिर अगले विडियो में कुछ और रोचक तथ्यों  के साथ,

Check Also

मनोविज्ञान के रोचक तथ्य

दोस्तों, सन्डे साईकोलोजी में हम साईकोलोजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य आपके सामने लेकर आते …