चुनाव आते ही ED, CBI के छापे शुरू: सालेह मोहम्मद…

टोंक जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने सोमवार को महंगाई राहत कैंप का अवलोकन और अधिकारियों की बैठक ली। बाद में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस की जनहित की योजनाओं के दम पर फिर से सत्ता में लौटने की बात कही। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवार है, छोटी- मोटी चीजें होती रहती है। मंत्री सालेह मोहम्मद ने गहलोत और पायलट में गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि दोनों ने आलाकमान पर विश्वास किया है। दिल्ली में बैठक के बाद एक साथ चुनाव लड़ने का वादा किया है।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत तो पहले ही खराब है। बीजेपी में 13-13 मुख्यमंत्री बनकर घूम रहे हैं। बीजेपी जितना झगड़ा कांग्रेस में नहीं है। मंत्री ने प्रदेश में ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ये केंद्र सरकार की ओछी राजनीति है। अन्य प्रदेशों का रिकॉर्ड देख लीजिए। प्रदेशों में चुनाव से पहले इस तरह की दहशत दी जाती है। लोगों को डराया जाता है। केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पूरी सरकार इसी पर चल रही है। जिस प्रदेश में चुनाव आएंगे इस तरह की कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा कि हम किसी गलत के साथ नहीं है। कोई गलत कर रहा है तो कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन चुनाव से पहले माहौल बनाने के लिए एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं।

Check Also

दौसा, नसीराबाद से नहीं, इस विधानसभा से Election लड़ेंगे पायलट

प्रदेश के सबसे र्चचित और लोकपप्रिय नेता सचिनपायलट के चुनाव लड़ने की जगह तय हो …