रात को आंधी, बरसात…

श्रीगंगानगर में रविवार रात बरसात मे बाद सोमवार सुबह तक जिले के कई इलाकों में पानी भर गया। सुबह तक जिले के कुछ हिस्सों में पानी भरने से लोगों को परेशान होना पड़ा वहीं ग्रामीण इलाकों में देर रात तक बिजली की सप्लाई बंद थी। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा । जिला मुख्यालय पर शाम करीब सात बजे बिजली चमकने लगी और आसमान में बादल छा गए। आठ बजे तक पहले आंधी शुरू हुई और उसके कुछ देर बाद पहले हलकी और फिर तेज वर्षा शुरू हुई। यह क्रम रात करीब साढ़े दस बजे तक चलता रहा।
इलाके में आंधी-तूफान से कहीं होर्डिंग फटे तो कहीं तंबू उखड़ गए। सड़क किनारे रहने वाले लोग आसपास की दुकानों के शैड के नीचे शरण ली। वहीं शहरी इलाके में भी कई जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। शहर के ब्लॉक एरिया, अग्रसेन नगर, रवींद्र पथ के कुछ इलााकों में रात को पानी जमा हो गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी लोग खूब परेशान हुए। जिले के केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, जैतसर, राजियासर और इसके असपास के बड़े इलाके में बरसात से लोगों को परेशान होना पड़ा। राजियासर और कई अन्य इलाकों में गलियों में सोमवार सुबह तक पानी जमा था।

Check Also

शादीशुदा प्रेमी से मिलने बांग्लादेश से राजस्थान आई युवती…

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक युवती अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने राजस्थान के अनूपगढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *