प्रोटोकॉल भूल दोनो भिड़ गए…

नागौर में नगरपरिषद में कार्यवाहक सभापति को घर से आफिस लाने के लिए चालक नहीं मिला तो इसको लेकर कार्यवाहक सभापति व आयुक्त के बीच गर्मागरम बहस हो गई। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यह स्थिति करीब पौन घंटे तक बनी रही। दोनों के बीच हुई गर्मागरम बहस नगरपरिषद में चर्चाओं का केन्द्र बनी रही।
जानकारी के अनुसार दोपहर में कार्यवाहक सभापति ने दोपहर में नगरपरिषद के चालक को उसके मोबाइल पर कॉल कर उसे गाड़ी लेकर घर आने के लिए कहा, लेकिन चालक घर नहीं गया। इस पर कार्यवाहक सभापति के पति प्रणय गहलोत ने चालक से इस बारे में जानकारी मांगी तो बताया कि आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने उसको मना कर दिया। इसको लेकर कार्यवाहक सभापति के खेमे के पार्षदों में असंतोष व्याप्त हो गया। इस दौरान आयुक्त देवीलाल बोचल्या अपने चेंबर से बाहर निकले तो बाहर खड़े प्रणय गहलोत ने उनसे ड्राइवर नहीं भेजने का कारण पूछा तो इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

Check Also

नागौर में टिकट के लिए कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़े, हाथापाई तक की नौबत

मंत्री जी आए थे तो चुनाव को लेकर जिले का फीडबैक लेने, लेकिन ये क्या …