कोहली ने ‘राम-सिया-राम’ गाने पर जोड़े हाथ…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन तीन पारियों का खेल देखने को मिला। दोनों टीमों के कुल 23 विकेट गिरे।

साउथ अफ्रीका ने केप टाउन में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन टीम 55 रन पर ही सिमट गई। उनके 11 खिलाड़ी 23.2 ओवर ही बैटिंग कर सके। वहीं, पहली पारी में भारत में 153 रन के स्कोर पर आउट हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए। यहीं से दूसरे दिन का खेल शुरू होगा।

अपना फेयरवेल मैच खेल रहे डीन एल्गर पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 12 रन बना कर आउट हुए। उनके आउट होते ही विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया। वहीं, साउथ अफ्रीका की पहली पारी का छठा विकेट गिरने के बाद जब महाराज बल्लेबाजी करने आए, तब स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ गाना बजाया गया।

1. रिव्यू में बचे विकेटीकपर वेरियन

2. विराट ने अनोखे अंदाज में किया महाराज का स्वागत, हाथ जोड़े

3. कोहली की सलाह पर सिराज को मिला विकेट

4. रबाडा की बॉल पर बोल्ड हुए जायसवाल

5. रिव्यू में भी नॉट आउट कोहली

6. एनगिडी और रबाडा को एक ओवर में मिले 3-3 विकेट

7. कोहली ने एल्गर को गले लगाया

Check Also

T20 में रोहित-कोहली की वापसी…

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर …