NLU में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू; लास्ट डेट 20 दिसंबर…

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने 10 दिसंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं पांच वर्षीय एकीकृत यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) काउंसलिंग की शुरूआत भी हो चुकी है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस 12 दिसंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर 2023 तक चलेगी।
सामान्य वर्ग के लिए 30,000 रुपए फीस होगी। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी को 20,000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
कंसोर्टियम के अनुसार “यदि किसी उम्मीदवार ने फ्लोट या फ्रीज विकल्प चुना है और बाद में बाहर निकलने का विकल्प चुनता है या अपनी फीस का भुगतान करके 23 मई 2024 को 01:00 बजे तक एडमिशन नहीं ले पाता है, तो उसकी पूरी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस वापस कर दी जाएगी।
यदि 23 मई, 2024 को दोपहर 1:00 बजे के बाद ऐसा किया जाता है, तो फीस 5000 रुपये की कटौती के बाद वापस की जाएगी।

Check Also

लोकसभा घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित का सरेंडर…

संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस …