संसद शीतकालीन सत्र- आठवां दिन आज…

संसद के शीतकालीन सत्र का आज (13 दिसंबर) आठवां दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी। शीतकालीन सत्र के सातवें दिन मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और अन्य चुनाव आयुक्तों (ECs) की नियुक्तियों, सेवा शर्तों को विनियमित करने वाला विधेयक राज्यसभा में पास हुआ।
विपक्ष ने कहा कि यह बिल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करने लाया गया है। अगर यह पारित हो गया तो चुनाव आयुक्तों का महत्व कम हो जाएगा। बिल के विरोध में सभी विपक्षी सांसद वॉक आउट कर गए थे।
दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीनों पुराने क्रिमिनल बिल वापस ले लिए। इनकी जगह तीन नए क्रिमिनल बिल पेश किए गए। गुरुवार 14 दिसंबर को इस पर बहस होगी। वोटिंग शुक्रवार 15 दिसंबर को होगी।
पिछले सात दिन की कार्रवाई में राज्यसभा से पोस्ट ऑफिस, जम्मू-कश्मीर आरक्षण-पुनर्गठन (संशोधन), CEC-ECs की नियुक्ति बिल पास हो चुके हैं।
वहीं लोकसभा में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (संशोधन), केंद्र शासित पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वुमन रिजर्वेशन बढ़ाने वाले बिल को मंजूरी दी गई।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …