संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। संसद की पिछली बैठक (8 दिसंबर लोकसभा) में महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश हुई थी। इसके बाद TMC नेता महुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म होने का प्रस्ताव पेश हुआ था और पास भी हो गया था।
संसद में आज भी इसी मुद्दे पर हंगामा हो सकता है। लोकसभा में विपक्ष एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ने के लिए समय नहीं देने की बात को प्रमुखता से उठा सकता है।
संसद के पांचवें दिन महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में एथिक्स कमेटी की 500 पेज की रिपोर्ट पेश हुई थी। जिसमें महुआ की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश और कानूनी जांच की मांग की गई थी। TMC ने मांग की थी कि 500 पेज की रिपोर्ट पढ़ने के लिए 48 घंटों का समय दिया जाए। इसके बाद सदन स्थगित हो गया था। लोकसभा में इस पर 3 बार हंगामा हुआ था। दो बार कार्यवाही स्थगित हुई थी। दोपहर 2 बजे से तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने पर महुआ के निष्कासन पर वोटिंग हुई थी, जिसके बाद उन्हें निष्कासित करने का प्रस्ताव पास हो गया। सदन में वोटिंग शुरू होते ही विपक्ष ने बॉयकॉट कर दिया था।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …