कोहली ने बदली बेल्स और मिला विकेट…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 11 रन की बढ़त बना ली। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए। डीन एल्गर 140 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
पहली पारी में भारत ने 245 रन बनाए। राहुल ने सूझबूझ से प्रसिद्ध कृष्णा के साथ विकेटकीपर के हाथों में आई बॉल पर रन ले लिया और उसी ओवर में अपना 8वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। वहीं, फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का टोटका अपनाया और डी जॉर्जी का विकेट गिर गया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 256 रन बना लिए। टीम को 11 रन की बढ़त मिल चुकी है। आज यानी गुरुवार को तीसरे दिन का खेल दोपहर एक बजे से शुरू होगा।

Check Also

T20 में रोहित-कोहली की वापसी…

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर …