ED Raid Rajasthan: 30 को ईडी के सामने पेश होंगे वैभव गहलोत, फेमा पर होगी पूछताछ

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले ईडी के छापों ने सियासी तूफान ला दिया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ED ने समन भेजा है। इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने वैभव पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा था कि सिर्फ खबरों में लाने के लिए ईडी भेजी जाती है। चुनाव बाद ये नजर नहीं आएंगे।
मुझे पेश होने के लिए 24 घंटों का समय भी नहीं दिया गया। 12 साल पुराने झूठे आरोपों को उठाया। वह भी चुनावों की तारीख ऐलान होने के बाद। वैभव को फेमा मामले में पूछताछ का नोटिस दिया गया है। इधर सीएम अशोक गहलोत कह चुके हैं कि वैभव का कोई इंटरनेशनल बिजनेस है ही नहीं। ईडी अचानक घर पाई और मुझे खड़े-खड़े कहा कि हम ईडी से हैं, आपके घर को सर्च करना है। जो पांच-दस लोग यहां थे, उन्हें रोक लिया। हमारे मोबाइल को जब्त कर लिया। मेरे छोटे बेटे, आरएएस अफसर अभिलाष से बयान लिए। मेरा और मेरे दोनों बेटों के मोबाइल और ई-मेल लेकर गए हैं। मुझसे एफेडेविट लिया है कि मैं अपने ई-मेल डिलीट नहीं करूंगा। हमसे पूछा गया कि कलाम कोचिंग से हमारा क्या संबंध है। पेपर लीक का एक भी सवाल हमसे नहीं पूछा गया। इधर, महवा विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि कोई चिंता नहीं। इसका इलाज वोट से करेंगे इस बार। मां का आर्शिवाद लेकर आपके बीच आ रहा हूं, मुझे जीता देना। इस 80 साल की बूढ़ी औरत पर ईडी की रेड करवाकर किरोड़ी मीणा साहब आपने पाप किया है। भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा। पूरे प्रकरण को लेकर राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पेपर लीक तो नहीं हुआ, आज के बाद बीजेपी लीक हो जाएगी। मैं पंजाब का जट हूं और मेरे साथ राजस्थान का जाट खड़ा है। उन्होंने शेर के मुंह में हाथ डाला है। उन्होंने कहा कि डोटासरा जी मेरे साथ पूरे राजस्थान का चुनाव लड़ेंगे। जो मेरे सामने खड़े हैं वो एक-एक आदमी गोविंद सिंह डोटासरा बनेगा।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …