9 से 5 की नौकरी से बोर हो गए हैं? यहां करें जॉब, बॉस की तरह करेंगे काम

अगर आप अपनी 9 से 5 वाली रूटीन जॉब से बोर हो चुके हैं तो अब करियर का स्टीयरिंग व्हील अपने हाथों में लेने का वक्त आ चुका है. ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां आप बॉस बनकर काम कर सकते हैं. इनमें न सिर्फ सैलरी अच्छी-खासी मिलती है, बल्कि काम के घंटों की भी कोई अनिवार्यता नहीं होती है. जानिए भारत में नॉन 9 टु 5 जॉब्स कौन सी हैं.सोशल मीडिया सेक्टर बूम पर है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर्स की बहार है. इन्हें अपने अकाउंट्स और काम को मैनेज करने के लिए भरोसेमंद सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है. अगर आप ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं, क्रिएटिव हैं और नए आइडिया पर काम कर सकते हैं तो यह नौकरी खासतौर पर आपके लिए है. ऑफ बीट करियर ऑप्शन में फूड टेस्टिंग जॉब्स का भी जिक्र किया जाता है. सभी कैफे और रेस्त्रां बीच-बीच में फूड टेस्टर या फूड रिव्यूअर को बुलाते रहते हैं. इन्हें खाना चखकर उसके स्वाद का विवरण देना होता है. इसके लिए फूड टेस्टिंग कोर्स भी किया जा सकता है. इसके लिए फूड साइंस में डिग्री होना एडिशनल योग्यता माना जाएगा.अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपना ब्लॉग बनाकर उसमें अपने विचार लिख सकते हैं.

Check Also

लोकसभा घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित का सरेंडर…

संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *