15 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए ED के ही दो अफसर, राजस्थान ACB ने कसा शिकंजा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के ही दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है

Acb की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी नवल किशोर मीणा ने एक मामले में अपने सहयोगी बाबूलाल मीणा के साथ मिलकर एक मिडिलमैन के जरिए 15 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। इससे पहले गुरुवार को ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान में कई ठिकानों पर छापेमारी भी की। एसीबी को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि नवल किशोर मीणा और बाबूलाल मीणा ने मणिपुर के एक चिट फंड मामले में उससे रिश्वत ली। वहीं, राजस्थान एसीबी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि ईडी के दोनों अधिकारियों ने रिश्वत के बदले में केस खत्म करने, गिरफ्तार ना करने और प्रॉपर्टी सीज ना करने की डील की थी। शुरुआत में दोनों अधिकारियों ने इस काम के बदले में 17 लाख रुपए मांगे, लेकिन बाद में 15 लाख में डील फाइनल हो गई

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …