मावली सीट पर भाजपा को झटका…

विधानसभा चुनाव को लेकर मावली सीट पर भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत ने अपनी सभा में हनुमान बेनीवाल की आरएलपी जॉइन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा- पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने पंडित जी धर्मनारायण जोशी के कहने पर दक्षिणा देते हुए सीट छोड़ दी थी। इस बार मेरे पास देने को कुछ नहीं है। मैंने RLP से लड़ने का फैसला किया है।
इधर, मावली सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने सभा भी की। वल्लभनगर विधानसभा में भाजपा के उदयलाल डांगी ने पर्चा भरा। डबोक स्थित अपने घर से डांगी समर्थकों के साथ रवाना हुए और वल्लभनगर पहुंचे।
मावली में पिछले चुनाव में भी कुलदीप को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा था। आज सुबह मावली के पुराना बस स्टैंड पर हुई सभा के बाद कुलदीप सिंह ने आरएलपी जॉइन कर ली। आरएलपी के जिलाध्यक्ष भैरू शंकर जाट ने उन्हें पार्टी जॉइन कराई।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …