पर्चा भरने के लिए ‘पायलट’ रवाना, RO के दफ्तर तक रोड शो, ताकत देख हिली बीजेपी…

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन दाखिल करने का दूसरा दिन है. वहीं आज टोंक विधानसभा से सचिन पायलट अपना पर्चा दाखिल किया. इसको लेकर बीते दिन टोंक जिला कांग्रेस कमेटी ने बैठक भी की थी. जिसमें पायलट के जुलूस, और रूट मैप को लेकर चर्चा की गई थी. पायलट की जबरदस्त पलटन ने भारी उत्साह के साथ RO कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। आज नामांकन दाखिल करने से पहले पायलट इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. थोड़ी देर बाद पायलट मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया. यहीं से उनका काफिला RO के दफ्तर के लिए रवाना हुआ. रोड शो के दौरान उनके काफिले में उनके समर्थकों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
आपकों बता दे कि नगर परिषद के वार्ड पार्षदों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों साथ ही ग्रामीण इलाके के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटा ने का लक्ष्य दिया गया था. साथ ही शहर के मुख्य बाजार में स्वागत सत्कार के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की सचिन पायलट भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचें. जहां भगवान महादेव की पूजा अर्चना की. इस के बाद शहर में रोड शो का आयोजन भी किया गया।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …