जयपुर में परिसीमन के बाद इस बार सबसे कम प्रत्याशी…

नामांकन वापसी के बाद जयपुर जिले में सभी सीटों की स्थिति साफ हो गई है। अब 199 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें से शहर की 10 सीटों पर 126 और ग्रामीण की 9 सीटों पर 73 प्रत्याशी हैं। परिसीमन के बाद यह चौथा चुनाव है। साल 2008 के बाद इस बार जिले में सबसे कम प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछली बार किशनपोल में प्रदेश में सबसे अधिक 46 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन इस बार 8 ही रह गए हैं।
जयपुर शहर की सीटों में तो किशनपोल में सबसे कम प्रत्याशी हैं। हालांकि इस बार भी प्रत्याशियों की संख्या के मामले में जयपुर जिले की ही विधानसभा सीट टॉप पर है। इस बार प्रदेश में झोटवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशियों में मुकाबला है। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से भी झोटवाड़ा प्रदेश की सबसे बड़ी सीट है। अब प्रत्याशियों की संख्या भी यहीं सबसे अधिक है।
किशनपोल सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के चंद्रमोहन बटवाड़ा और कांग्रेस के अमीन कागजी के बीच है। कागजी ने 2018 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …