UPPSC रिव्यू ऑफिसर सहित 411 पदों पर निकली भर्ती…

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी (रिव्यू ऑफिसर) और सहायक समीक्षा अधिकारी (असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात की जाये तो उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चहिये साथ ही डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा दिया गया ओ लेवल सर्टिफिकेट या इसके समकक्षा योग्यता और
हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और इंग्लिश टाइपिंग का नॉलेज।
उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में यूपी की रिजर्व्ड कटेगरी के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष तय की गई है।
उम्मीदवारों को 125 रुपये फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 95 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये फीस तय की गई है।

Check Also

लोकसभा घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित का सरेंडर…

संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *