सवाई माधोपुर में ताजिया जुलूस के दौरान जमकर हुआ हंगामा, जानें क्या रही वजह

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में उस वक्त हंगामा हो गया, जब समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मोहर्रम के 40वें दिन के ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था। दरअसल, जुलूस के दौरान एक बेकाबू पिकअप ने समुदाय विशेष के कुछ लोगों के टक्कर मारी दी। इस दौरान सात लोग घायल हो गए। बता दें कि बेकाबू पिकअप आई ताजिए और कुछ लोगों को टक्कर मारी दी। वहीं, एक छोटा ताजिया भी गिर गया। इससे नाराज लोगों ने जामा मस्जिद पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर रास्ता खुला दिया। वहीं, गुस्साए लोगों ने पिकअप चालक कपिल को बुरी तरह से पीटा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया, उसे जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, लोगों ने पिकअप को आगे हवाले कर दिया। हालांकि, पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, पिकअप चालक शराब के नशे में था और नशे के चलते ही उसने कुछ लोगों को टक्कर मार दी। घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद जामा मस्जिद पर सैंकड़ों की तादात में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। हालांकि, प्रशासन के समझाने के बाद समुदाय विशेष के लोगो द्वारा जाम खोल दिया गया।

Check Also

फलौदी रेंज के भैरुपुरा में मिला था बाघिन के शावक का शव…

सवाईमाधोपुर रणथंभौर की बाघिन टी-79 के शावक का शव फलौदी रेंज के भैरुपुरा क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *