राजस्थान में सीकर बन गया पेपरलीक की राजधानी…

सीकर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में सीकर पेपर लीक की राजधानी बन चुका है। यहां की संस्थाएं ईडी की गिरफ्त में आ चुकी है। राठौड़ ने खुद के चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि पार्टी चुनाव लड़ने के लिए बोलेगी, तब चुनाव लड़ेंगे। ये बात राठौड़ ने सीकर में भाजपा के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष पवन मोदी के पदभार ग्रहण समारोह में कहीं। वे समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।
समारोह में बोलते हुए राठौड़ ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। वहीं चंद्रयान-3 पर बोलते हुए राठौड़ की जुबान फिसल गई। उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को नासा का वैज्ञानिक बता दिया।
हाल में सीएम अशोक गहलोत ने न्यायपालिका पर टिप्पणी की थी। इस पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब संवैधानिक पद पर बैठे किसी मुख्यमंत्री ने न्यायपालिका पर टिप्पणी कर अपमान कर दिया।
डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …