रंधावा ने कांग्रेस के ही बड़े नेताओं पर साधा निशाना…

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी में बड़े पदों पर बैठे नेताओं के परिवारों को ज्यादा पद देने पर निशाना साधा है। रंधावा ने कहा- मेरे पास टिकट मांगने के लिए ऐसे एप्लीकेशन आ रहे हैं, जिनमें बाप मंत्री, बेटा-बेटी अध्यक्ष, उसी परिवार के दूसरे सदस्य कुछ और पदों पर हैं। ऐसा कैसे चलेगा? अगर एक ही नेता का परिवार सब पद ले लेगा तो यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता कहां जाएगा?
जब तक बड़े लीडर अपने परिवार को पीछे नहीं करेंगे, कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के लिए मेहनत कैसे करेगा? रंधावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस की बैठक में बोल रहे थे।
रंधावा ने कहा- कांग्रेस दोबारा आएगी, लेकिन एक काम करना होगा। हमें परिवार पर कंट्रोल करना होगा। अगर आप सब कुछ अपने घर में रखे हो तो कांग्रेस कैसे मजबूत होगी? बाप मंत्री, बेटा जिला प्रमुख, अरे सब कुछ आप ही रखोगे। अपने घर ही सब कुछ ले जाओगे। मैं देखता हूं बेटा अध्यक्ष, बेटी डेयरी अध्यक्ष, जब आपके परिवार को ही सब कुछ मिल जाएगा तो बाकी लोग कहां जाएंगे? जो कांग्रेस का परिवार है, वह कहां जाएगा?

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …