पायलट बोले- समय बड़ा बलवान होता है…

पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य सचिन पायलट सोमवार को जयपुर से बांदीकुई जाते वक्त दौसा में रुके। जहां राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए पायलट ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा- समय बड़ा बलवान होता है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के विरोधी नेताओं द्वारा पिछले दिनों पायलट का महिमा मंडन करने के सवाल पर यह बात कही।
भाजपा द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न के आरोपों के सवाल पर पायलट ने कहा- प्रदेश में जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाली घटनाओं को भी देखना होगा, क्योंकि वहां क्राइम का ग्राफ ज्यादा है।
उन्होंने कहा- प्रदेश में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए नेता यहां भाषण देने आ गए। पिछले 5 साल में कोई भी भाजपा नेता सड़क पर नहीं दिखा, इन्होंने तो आपसी खींचतान में ही 5 साल निकाल दिए और अब चुनाव आ गए तो रथों पर चढ़कर पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …