जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी खेलकूद प्रतियोगिता की शुुरुआत शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर के SMS स्टेडियम में हुई। पहली प्रतियोगिता महिलाओं कह रस्साकसी मुकाबले से हुई। प्रतियोगिता में कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी सहित कई अन्य खेलों के मुकाबले होंगे। ब्लॉक स्तर पर जीती टीमों के खिलाड़ी जिला स्तरीय मुकाबलों में भागीदारी करेंगे। यहां से खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए होगा। अतिथियों ने कहा कि खिलाड़ी खेलों पर ध्यान केंद्रित करें। इससे इलाके में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा। खेलों में आगे बढ़ने से खिलाड़यों का मान भी बढ़ेगा। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत की। इसके बाद खिलाड़ियों ने मंच के आगे से मार्च पास्ट किया।

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …