सीकर में पढ़े कांस्टेबल ने दूसरे दिन 4 मेडल जीते…

सीकर में 6 साल तक अपनी पढ़ाई करने वाले पुलिस कांस्टेबल ने दूसरे दिन भी कनाडा में इंडिया का परचम लहराया है। कांस्टेबल ने कनाडा में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दूसरे दिन स्विमिंग में 4 मेडल हासिल किए हैं।
सीकर की केशवानंद स्कूल के डायरेक्टर रामनिवास ढाका ने बताया कि स्कूल के एक्स स्टूडेंट अजय सिंह डागर ने कनाडा में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में अजय ने पहले दिन तैराकी में 100 मीटर बैकस्ट्रोक और 4×100 मीटर मैडले रिले में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं आज दूसरे दिन 4×100 फ्रीस्टाइल रिले में गोल्ड,50 मीटर बटरफ्लाई में ब्रॉन्ज मेडल,200×100 एम फ्रीस्टाइल रिले में सिल्वर मेडल हासिल किए हैं।
ढाका ने बताया कि अजय ने स्कूल में 2016 से 2022 तक पढ़ाई की। स्कूल के स्विमिंग पूल में ही अजय ने तैराकी करना शुरू किया। अजय ने अपने कोच विजयप्रकाश भगत के डायरेक्शन में ऑल इंडिया सीबीएसई में गोल्ड मेडल और अन्य भी कई नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर मेडल हासिल किए हैं।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …