सीकर के पहले आईजी सत्येंद्र सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण…

सीकर संभाग की घोषणा होने के बाद आज सीकर के पहले आईजी सत्येंद्र सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। उन्होंने आज सीकर में पुलिस लाइन के पास बने आईजी ऑफिस का उद्घाटन कर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर सीकर एसपी करन शर्मा, एडिशनल एसपी रामचंद्र मूंड सहित कई डीवाईएसपी और थानाधिकारी मौजूद रहें।
आईजी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि नवसृजित सीकर संभाग में आज आईजी के पद पर मैंने कार्यभार ग्रहण किया हैं। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि संभाग के चार जिले सीकर,चूरू,झुंझुनूं और नीमकाथाना में कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रहे। आमजन को सुलभ रूप से पुलिस की मदद मिले।
सीकर संभाग के बॉर्डर इलाकों पर अपराध नियंत्रण पर बोलते हुए आईजी ने कहा कि संभाग की जो दूसरे राज्यों से सीमाएं मिलती है। उन राज्यों के क्राइम के पैटर्न का अध्ययन कर अन्य बॉर्डर इलाके के पुलिस अधिकारियों से चर्चा करके अलग से कार्यप्रणाली बनाई जाएगी। जिससे की बॉर्डर इलाकों में अपराध पर नियंत्रण किया जा सकें।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *