बिजली चोरी पर लगाम लगाने में जुटा डिस्कॉम…

बारां में सरकार की ओर से घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने के साथ ही बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी भी की जा रही है। इसके तहत थ्री-फेज विद्युत ट्रांसफार्मरों पर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मीटर लगाने और उनकी टेंस्टिंग करने का कार्य किया जा रहा है। इससे बिजली से संबंधित डाटा संग्रहित किया जाएगा, लेकिन भविष्य में तकनीकी को अपनाते हुए सीधे गडबड़ी वाले टारगेट को चिन्हित किया जाएगा। टारगेट का पता लगने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इससे लोगों को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। अब तक जिले में करीब डेढ़ दर्जन छोटे, बड़े कस्बों में यह कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
डीटी मीटर की मदद से अधिकारियों को ऑनलाइन डाटा उपलब्ध हो जाएगा। अधिकारी दफ्तरों में बैठे ही सीधे एक-एक ट्रांसफार्मर के पैरा मीटरों को देख सकेंगे। ट्रांसफार्मर से सम्बंधित एनर्जी ऑडिट की जा सकेगी। ट्रांसफार्मर पर कितना विद्युतभार है इसका पता आसानी से लग सकेगा। आपूर्ति की जा रही बिजली के अनुसार ही बिलिंग नहीं होने पर पहले कमियों को चिन्हित किया जाएगा। अवश्यकतानुसार तंत्र में सुधार किया जाएगा।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन…

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को चौदहवां दिन है। दोनों सदनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *