नॉन टीचिंग कार्यों के विरोध में SDM का घेराव जारी…

सीकर में सरकारी टीचर से नॉन टीचिंग काम करवाने के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बैनर तले टीचर्स ने धोद एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया l टीचर्स ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के संयोजक नौलाराम जाखड़ ने बताया कि टीचर्स से लगातार नॉन टीचिंग कार्य करवाए जा रहें हैं l इसके कारण स्टूडेंट्स पलायन करना शुरू कर देते हैं। जिसका सीधा असर बच्चों की स्टडी और फ्यूचर पर पड़ता है l
जाखड़ ने बताया कि शिक्षक संघ शेखावत ने सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए 60 दिनों तक जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना- प्रदर्शन दिया था l इसके बाद एडीएम ने RTE की धारा- 27 का हवाला देते हुए लिखत में समझौता किया था l
इस समझौते में कहा गया था कि टीचर से प्रकृति आपदा चुनाव और जनगणना के अलावा कोई भी नॉन टीचिंग कार्य नहीं करवाया जाएगा l लेकिन, जिला प्रशासन अपने समझौते से मुकर गया। अब जो टीचर्स बाकी कार्यों के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिए गए हैं l
डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …