नगर परिषद के बाहर सब्जी विक्रेताओं का धरना…

राजसमंद में नगर परिषद परिसर में सब्जी विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को 3.30 बजे के करीब श्री द्वारकेश सब्जी मंडी कांकरोली के सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद कार्यालय में मुख्य दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गए। सब्जी विक्रेताओं मे अधिकांश महिला सब्जी विक्रेता थी।
जिन्होंने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि करीब 7 दिन पूर्व कांकरोजी सब्जी मंडी के व्यापारियों को नगर परिषद की ओर किराया वसूली के लिए नोटिस दिए गए, जिसमें 30 से 32 हजार रूपए की वसूली निकाली गई।
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार उनका सालाना किराया मासिक किराया 8400 रुपए है, जिसमें जीएसटी और कोरोनाकाल के किराया को भी शामिल किया गया है। जबकि सब्जी विक्रेताओं ने पूर्व में भी मांग की थी कि उनका कोरानाकाल का किराया माफ किया जाए, लेकिन ऐसा नही करके उन पर किराया का भार चढ़ा दिया गया जो अब उनके लिए देना संभव नही है।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से पद और नाम का हों रहा था दुरूपयोग

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से पद और नाम का हों रहा था दुरूपयोग..

राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने डिप्टी एसपी की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *