जयपुर की ‘बुलेट रानी’

जयपुर की ‘बुलेट रानी’ विजया शर्मा ने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग-ला दर्रा पर अकेले बाइक राइड की है। इस जर्नी में विजया ने पांच हजार किलोमीटर का सफर अकेले ही पूरा किया है। उन्होंने बारिश के बीच पथरीले रास्तों से होते हुए बुलेट-450 के जरिए उमलिंग-ला दर्रा पर तिरंगा लहराया। इस सड़क का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
जयपुर की भांकरोटा निवासी विजया शर्मा का कहना है कि बाइक से उमलिंग-ला दर्रा पहुंचने वाली वह राजस्थान की अकेली सोलो बाइक राइडर हैं। उन्हें पहली बाइक उनके ससुर ने दिलाई थी। वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक 104 घंटे में बाइक से सफर भी कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राइडिंग के दौरान वे चांदी के गहने पहनकर निकलती हैं। कहीं फंस जाती हैं या रुपए की जरूरत पड़ती है तो चांदी के गहने दे देती हैं। उन्होंने बताया- इससे वे सुरक्षित महसूस करती हैं।

Check Also

पेट्रोल पंप हड़ताल: राजस्थान में 5700 पेट्रोल पंप बंद

राजस्थान में आज प्रदेशभर के पेट्रोप पंप बंद हैं। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर …