कोटा सुसाइड मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, राजवर्धन सिंह ने…

राजस्थान प्रदेश में शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा में इन दिनों हुई छात्रों की आत्महत्या को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार किया है। बीजेपी से जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान में आए दिन आत्महत्या हो रही है यहां का युवा परेशान है बेरोजगार है केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है की कैसे भी हर युवा को रोजगार उपलब्ध हो लेकिन प्रदेश सरकार की नीतियां रोजगार देने में दिक्कत पैदा कर रही है। राठौर ने गहलोत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि
राजस्थान के कांग्रेस कुशासन में ऐसी परिस्थितियां बन गई हैं कि यहां के नौजवान लाचार होते जा रहे हैं।
दुर्भाग्यवश आत्महत्याओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और इसकी रोकथाम के लिए गहलोत सरकार ने कभी भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। सिर्फ ऊल-जलूल बयानबाज़ी की। राठौर ने अंत में कहा कि इस बार जनता कांग्रेस को सबक सिखा कर रहेगी और बीजेपी को भारी मतों से जिताकर सरकार बनाएगी।

Check Also

पेट्रोल पंप हड़ताल: राजस्थान में 5700 पेट्रोल पंप बंद

राजस्थान में आज प्रदेशभर के पेट्रोप पंप बंद हैं। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर …