सीकर में 92 एमएम से ज्यादा बारिश…

सीकर में रविवार शाम को शुरू हुई बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। बारिश के चलते सीकर जिले में कहीं-कहीं पर 90 एमएम से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही आज सुबह एक बार फिर सीकर जिले के ज्यादातर इलाकों में घने काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर जिले में बारिश का यह दौर आज भी जारी रह सकता है। बारिश के चलते मौसम तो सुहावना हुआ लेकिन जलभराव से लोग परेशान रहे।
बारिश रुकने के करीब 10 घंटे बाद भी सीकर के नवलगढ़ रोड पर चार से पांच फीट पानी जमा है। इसी तरह सीकर के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गए। वही राधाकिशनपुरा अंडरपास और बाजार रोड पर भी इसी तरह के हालात रहे। हालांकि पानी की निकासी तो हो रही है लेकिन काफी धीरे। आज सुबह लोगों को अपने ऑफिस और कोचिंग पहुंचने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …