सीकर में 28 MM पानी बरसा…

रविवार शाम 1 घंटे हुई बारिश के बाद सीकर में आज सोमवार सुबह दोबारा तेज बारिश हुई। सीकर शहर सहित आसपास के इलाकों में सुबह करीब 4 से 5 बजे तक बारिश हुई। बारिश के चलते सीकर के नवलगढ़ रोड, बजाज रोड पर 2 से 3 फीट पानी का जलभराव हो गया। जिसकी कई घंटे बाद भी निकासी नहीं हो पाई। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में 5 जुलाई से दोबारा तेज बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश शहर में 28 mm रिकॉर्ड की गई है।
हर बार की तरह इस बार भी थोड़ी सी बारिश के बाद सीकर के नवलगढ़ रोड पर 3 से 4 फीट पानी का जलभराव हो गया। इस पानी के बीच एक जीप गाड़ी फस गई। वहीं बारिश के बाद हुए जलभराव के चलते आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में पानी घुस गया। वही सुबह नवलगढ़ रोड से आने-जाने वाले
हजारों स्टूडेंट्स को जलभराव के चलते गलियों से या बायपास होकर आना पड़ा।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …