खाटू में पागल कुत्ते का आतंक…

सीकर के खाटू कस्बे सहित आसपास के गांव में बीते 2 दिन से पागल कुत्ते का आतंक है। पागल कुत्ता अब तक करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। इस कुत्ते का डर अब खाटू के पास ग्रामीण क्षेत्र में इतना ज्यादा हो चुका है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुत्ता सीधे मुंह पर वार करता है जो नाक या फिर गाल को जख्मी कर देता है।
नगरपालिका के वार्ड पार्षद राजवीर सिंह के डेढ़ साल के बेटे यादवेंद्र, गुलाराम, आभावास गांव में एक युवक-महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा पर इस कुत्ते ने हमला किया। कभी किसी के गाल तो कभी किसी के नाक पर हमला किया। ज्यादा घायल होने पर इलाज के लिए जयपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा रहा है।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …