सूरतगढ़ के सेवादार अमरनाथ यात्रियों की करेंगे सेवा…

सूरतगढ़ की श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति का 13 वां विशाल लंगर भंडारा शुक्रवार शाम को शोभा यात्रा के बाद विधिवत रूप से रवाना किया गया। पंजाब के शेरगढ़ डेरा महंत संत रामनाथ महाराज और पूर्व विधायक गंगाजल मील ने बर्फानी भवन से पूजा अर्चना कर ध्वज लहराते हुए लंगर भंडारे को रवाना किया।
इससे पूर्व पुरानी धान मंडी से रवाना हुई शोभायात्रा में भोले बाबा की भव्य झांकियों के साथ सेवादार नाचते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर नेशनल हाईवे स्थित श्री अमरनाथ बर्फानी भवन पहुंचे। इस दौरान नागपाल पेट्रोल पंप पर पूर्व विधायक अशोक नागपाल की टीम ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं महाराणा प्रताप चौक पर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के सदस्यों ने भी शोभायात्रा में शामिल लोगों को जूस पिलाया।
संस्था के अध्यक्ष किशनलाल स्वामी ने बताया कि सचिव ओमप्रकाश सोनी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चुघ के नेतृत्व में दो ट्रकों में सामान के साथ 20 सेवादारों के अलावा, 20 रसोइए, श्रमिक आदि रवाना हुए हैं। यह भंडारा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए केलनार (पंचतरणी) और बालटाल के बेस कैंप के पर लगाया जाएगा, जिसमें यात्रियों के लिए नहाने हेतु गर्म पानी, भोजन, चाय, नाश्ता, दवाइयां आदि की व्यवस्था की जाएगी।

Check Also

शादीशुदा प्रेमी से मिलने बांग्लादेश से राजस्थान आई युवती…

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक युवती अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने राजस्थान के अनूपगढ़ …