IGNP में मिले पांच बमों को किया नष्ट…

सूरतगढ़ में बिरधवाल के समीप इंदिरा गांधी नहर परियोजना में बंदी के दौरान खुदाई में मिले पांचों बमों का सेना की श्रीगंगानगर से पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने निस्तारण कर दिया।

इस दौरान धमाके के साथ ही एकबारगी धुएं का गुबार छा गया। सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि एक माह पहले 13 मई को क्लोजर के समय आईजीएनपी में बिरधवाल के समीप जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। इस दौरान जमीन में दबे 5 जंग लगे बम दिखाई देने पर खुदाई के कार्य में जुटे ठेकेदार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों बमों को सावधानीपूर्वक नहर से निकलवाकर बिरधवाल के समीप ही सुरक्षित स्थान पर रखवाकर अपनी निगरानी में लिया था। मामले की इंटेलिजेंस और सेना के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई थी। जिसके बाद मंगलवार को श्रीगंगानगर से मेजर नवनीत सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय जवानों की एक टीम सूरतगढ़ पहुंची और इन बमों को मौके पर ही डेटोनेटर के जरिये ब्लास्ट करवाकर इन्हें नष्ट कर दिया। सीआई ने बताया कि इस दौरान मौके पर सिटी थाना के एसएसआई ताराचंद गोदारा जाप्ते सहित एहतियात के तौर पर मौके पर मौजूद थे।

Check Also

शादीशुदा प्रेमी से मिलने बांग्लादेश से राजस्थान आई युवती…

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक युवती अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने राजस्थान के अनूपगढ़ …