लाइब्रेरी को सांसद ने भेंट की हस्तलिखित संविंधान की फोटोकॉपी …

सीकर के फतेहपुर कस्बे के सरस्वती पुस्तकालय में आयोजित समारोह मे सोमवार को सासंद सुमेधानंद ने भारत सरकार के लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित देश के संविधान की हस्तलिखित मूल प्रति की फोटो प्रति पुस्तकालय की एलएमसी सचिव मधुसूदन भिंडा, प्रदीप पारीक,अश्विनी शर्मा आदि को भेंट की।
सासंद ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और आज भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश बना है, तो इसका श्रेय संविधान को ही जाता है। उन्होंने कहा कि सरस्वती पुस्तकालय पूरे देश में अपने तरह का अनूठा पुस्तकालय है और यहां दुर्लभ ग्रंथों, पाण्डुलिपियों के संग्रह से ही प्रभावित होकर वे विशेष रूप से ससंद के सचिवालय से हस्तलिखित संविधान की फोटो प्रतिलिपि लेकर आए हैं, जिससें यहां शोध करने वालों को संविधान के बारे में जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर रधु चमडिया, बृजमोहन निर्वाण, विनोद महला, मातादीन नौवाल, श्रीकांत सैन आदि मौजूद रहें। इस अवसर पर साहित्यकार प्रदीप पारीक ने फतेहपुर के इतिहास पर लिखित पुस्तक फतेहपुर दर्पण की प्रति भी सासंद को भेंट की।

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …