बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में नई भर्ती की मांग..

सीकर में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने कल नई भर्ती की मांग को लेकर विरोध जताया। जिन्होंने एरिया मैनेजर ऑफिस के बाहर नारेबाजी की। साथ ही नई भर्ती करने की मांग को लेकर एरिया मैनेजर को और वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द नई भर्ती नहीं की जाती है तो मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल करनी पड़ेगी।
बड़ौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक कर्मचारी पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष राधाकिशन चौकीदार ने बताया कि बीते 3 सालों में बैंक के हजारों कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में बैंकों में करीब 2400 नई भर्तियां होनी हैं लेकिन बैंक द्वारा केवल 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बैंक में कर्मचारियों की संख्या कम रह गई है लेकिन कार्यभार लगातार बढ़ रहा है। इससे कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिल पाता है। इसके अलावा उनका ऑफिस टाइम बढ़ चुका है। अतिरिक्त कार्यभार के चलते कर्मचारी मानसिक तनाव के शिकार भी हो सकते हैं। इसी संबंध में आज हमने नई भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। यदि नई भर्ती नहीं की जाती है तो मजबूरन हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा। जिससे बैंक का पूरा कामकाज ठप हो जाएगा।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …